लिवर के रोगों की जांच हेतु सबसे कारगर है फाइब्रो स्कैन
लिवर के रोगों का शुरूआत में ही पता लगाने के लिए फाइब्रो स्कैन सबसे कारगर तकनीक है। यह जानकारी AYANSH GASTRO GYNAE CENTRE के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डा. अविनाश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लिवर की जिन बीमारियों का शुरू में ब्लड टैस्ट या अल्ट्रासाऊंड स्कैन में पता नहीं चलता उनका फाइब्रो स्कैन में आसानी से पता चल जाता है।
डा. अविनाश सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति का जब लिवर खराब होने लगता है तो लिवर की स्टिफनैस बढ़ने लगती है, जोकि किसी अन्य टैस्ट में पता नहीं चलती। उन्होंने बताया कि लिवर की बीमारी का अगर शुरू में ही पता चल जाए तो उसका इलाज काफी हद तक सम्भव होता है और उसे खराब होने से बचाया जा सकता है।
डा. अविनाश सिंह, ने बताया कि शराब, मोटापा, काला पीलिया व फैटी लिवर इत्यादि लीवर खराब होने के मुख्य कारण हैं।
अयांश गैस्ट्रो गायनी सेन्टर पे डॉ अविनाश सिंह के द्वारा फाइब्रो स्कैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है
जिनको लिवर मे कोई प्रॉब्लम हो तो वह संपर्क करे 9140007958 या अवध कॉम्प्लेक्स , बेतियाहाता , 33 कसया रोड , गोरखपुर



0 Comments